जींद : शव का पोस्टमार्टम होने से ग्रामीणों ने रोका; कार्यवाही न होने से रोष

  1. Home
  2. HARYANA

जींद : शव का पोस्टमार्टम होने से ग्रामीणों ने रोका; कार्यवाही न होने से रोष

jind


सोमवार को नरवाना के नए बस स्टैंड के पास एक कोचिंग सेंटर के बाहर अज्ञात युवकों ने ढाकल गाँव निवासी आर्यन पर तेज धार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद मृतक आर्यन के गांव ढाकल के लोग नरवाना नागरिक अस्पताल में मौजूद हैं। मंगलवार सुबह नागरिक अस्पताल में मौजूद गांव के लोगों ने कहा कि जब तक आर्यन की हत्या करने वाले सभी आरोपी सलाखों के पीछे नहीं होंगे, तब तक वह शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
गांव के लोगों ने कहा कि सरेआम एक युवक की हत्या कर दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी बड़े अधिकारी ने भी यहां आकर गांव के लोगों की बात नहीं सुनी है और ना ही पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गांव के लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे गांव में रोष हैं और जल्द अगर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो गांव के लोगों को मजबूरन कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को जब आर्यन अपने दोस्तों के साथ नरवाना के एक कोचिंग सेंटर के बाहर था तो इसी दौरान वहां पहुंचे कई युवकों ने उन पर हमला कर दिया था। आर्यन पर धारदार गंडासे से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई व उसके अन्य दो साथी भी इस हमले में घायल हो गए। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National