Viral News: महिला ने अपने प्रेमी के साथ किया ऐसा काम पुलिस भी रही देखती, पढ़िए पूरी खबर
Viral News: किसी भी रिलेशनशिप में भरोसे की अपनी अलग प्रासंगिकता है। रिश्ता जब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का हो तो वहां विश्वास ही वो कड़ी है जो दो लोगों को मजबूती से आपस में जोड़ती है। अब सवाल ये है कि तब क्या जब एक सीरियस रिलेशनशिप में शामिल प्रेमी या प्रेमिका धोखेबाजी को अंजाम दे? जवाब हमें ब्रुकलिन के न्यूयॉर्क अपार्टमेंट से मिला है। जहां अपने पार्टनर की धोखाधड़ी से एक महिला इतना नाराज हुई कि, उसने उसके सारे कपड़े, अपनी बालकनी से घर के नीचे सड़क पर फ़ेंक दिए।
मामले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें ये दिखाई पड़ रहा है कि जिस समय महिला ऐसा कर रही थी, उसके घर के नीचे लोगों की भीड़ थी जो वीडियो बना रही थी। यह पूरा प्रकरण उस 34 वर्षीय महिला के रिएक्शन से जुड़ा है जो अपने धोखेबाज़ प्रेमी को किसी अन्य महिला के साथ बिस्तर पर देखने के लिए घर आई थी।
महिला ने अपने प्रेमी से तब किसी तरह की कोई बात नहीं की। वो गई और उसने एक एक कर वो सामान घर के नीचे फेंक दिया जो उसके बॉय फ्रेंड से जुड़ा था। महिला को ऐसा करते देख वहां मौजूद तमाम लोग भौचक्के रह गए। बताया जा रहा है कि जहां पर ये घटना हुई वहां पुलिस भी मौजूद थी जो लगातार सायरन बजा रही थी।
महिला इतने गुस्से में थी कि उसने पुलिस की परवाह नहीं की और चिल्लाते हुए अपने प्रेमी का सारा सामान नीचे सड़क पर फेंक दिया। गुस्से में तमतमाई महिला जब सामान फेंकते हुए थक गयी उसके बाद उसने एक एक कर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। पुलिस ने महिला की इस हरकत को बहुत गंभीरता से लिया और उसे फ़ौरन ही अस्पताल भिजवाया गया।
मामले में दिलचस्प ये रहा कि जब सब कुछ हो गया और महिला अस्पताल चली गयी। उसका प्रेमी अपार्टमेंट के नीचे आया और अपना सामान इकट्ठा करने की कोशिश करने लगा। कहा ये भी जा रहा है कि कपल गुजरे 5 सालों से इस बिल्डिंग में रह रहा था। कपल के आस पड़ोस के लोग मामला देखकर इसलिए भी चकित थे क्योंकि किसी ने भी कभी इन्हें आपस में बहस करते हुए नहीं देखा।
बहरहाल मेल ऑनलाइन के अनुसार, यह घटना कोलंबस प्लेस में एक ऐसी बुल्डिंग में हुई है जहां किराएदारों से प्रति माह काफी मोटा किराया वसूला जाता है। खैर, बॉय फ्रेंड की बेवफाई की सजा आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।