अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने गीता जयंती की तैयारियों को लेकर किया आयोजन स्थल का दौरा

  1. Home
  2. HARYANA

अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने गीता जयंती की तैयारियों को लेकर किया आयोजन स्थल का दौरा

sonipat


अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने गीता जयंती की तैयारियों को लेकर सुभाष स्टेडियम का दौरा किया और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 09 से 11 दिसंबर तक स्थानीय सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस गीता महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और विभिन्न विभागों की ओर से  प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान उनके साथ सीटीएम रेणुका नांदल तथा डीआईपीआरओ राकेश गौतम भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का आयोजन 09 से 11 दिसंबर तक स्थानीय सुभाष स्टेडियम सोनीपत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला की शिक्षण संस्थाएं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भाग लेंगे। 09 दिसंबर को सुबह दस बजे यज्ञ-हवन के साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। गीता के मंत्रोच्चारण के साथ यह यज्ञ संपन्न किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इस प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा विभाग, शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा सहित अनेक विभागों और संस्थाओं की स्टालें लगाई जाएंगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National