कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीसी के माध्यम से ली उपायुक्तों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी दिशा में एक और योजना बीमा सखी की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 दिसंबर को पानीपत से शुभारंभ करेंगे। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में सोनीपत जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ० विवेक जोशी ने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वीसी के पश्चात उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम जिला की नारी शक्ति को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। 9 दिसंबर के बीमा सखी योजना कार्यक्रम में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिले से सेल्फ हेल्प ग्रुप, महिला पंच, सरपंच, ड्रोन दीदी के अलावा अन्य वर्गों से भी महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि जिला से रोड़वेज की बसों के माध्यम से महिलाएं कार्यक्रम में पहुंचेंगी इसलिए उचित बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंन कहा कि इन बसों की तैनाती गांवों में 08 दिसंबर की शाम का कर दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी बसों पर बैनर लगवाएं और बैनरों पर गांवों का नाम अवश्य लिखें ताकि वापिस आते समय महिलाओं को बस की पहचान हो सके। इसके अलावा बसों में महिलाओं के खाने व पेयजल की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर की बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करेंगे। इससे देश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान सीईओ जिला परिषद राकेश सैनी, एसडीएम अमित कुमार, जीएम रोडवेज संजय, पीडब्ल्यूडी विभाग से एक्सईएन पंकज गौड़ व प्रशांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।