14 साल पहले पिता ने बेटी को डायन बता उतारा मौत के घाट; आज हुआ बरी

  1. Home
  2. HARYANA

14 साल पहले पिता ने बेटी को डायन बता उतारा मौत के घाट; आज हुआ बरी

haryana


आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तीन वर्षीय बेटी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पिता को बरी कर दिया है। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस विकास सूरी की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी अपराध के समय कानूनी रूप से मानसिक अस्वस्थ था। धन्ना राम ने 2011 में अपनी तीन साल की बेटी के सिर पर तवे से वार किया। पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुई। पंचकूला कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया है।


अभियोजन पक्ष के अनुसार धन्ना राम की पत्नी ने 2011 में उसे अपनी तीन वर्षीय बेटी का गला घोंटते देखा और रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। धन्ना राम का दावा था कि उसकी बेटी डायन है और उसके बेटे को नुकसान पहुंचाएगी। उसने बच्ची के सिर पर तवे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। इस मामले में पंचकूला की कोर्ट ने 22 मार्च 2013 को उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उसने सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी।
 याची के वकील ने अदालत में दलील दी कि वह गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसे अपनी हरकतों का अहसास नहीं था। कोर्ट में प्रस्तुत मेडिकल रिपोर्ट्स और गवाहों के बयानों के अनुसार याची को पिछले दो सालों से भ्रम और मतिभ्रम (डिल्यूजन और हेल्यूसिनेशन) हो रहे थे। परिवार ने उसे डाक्टर के पास ले जाने के बजाय एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए भेजा था। गिरफ्तारी के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने पुष्टि की कि वह मनोवैज्ञानिक विकार  से पीड़ित था।  


हाईकोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 84 का हवाला दिया, जो मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को आपराधिक दायित्व से मुक्त करती है। कोर्ट ने कहा कि किसी अपराध के लिए अपराध करने की मानसिक स्थिति का होना जरूरी है, लेकिन याची की मानसिक स्थिति ऐसी थी कि वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पा रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National