रेवाड़ी : युवक डिवाइडर पर लेट मांग रहा था पानी; पुलिस ले गई थाने, अगले दिन मिली लाश
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में तीन महीने पहले मिले युवक के शव के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मधुबन से आई FSL रिपोर्ट में उसकी हत्या का खुलासा हुआ है। मौत से एक दिन पहले युवक खुद चलकर पुलिस की डायल-112 गाड़ी में बैठ गया था और पुलिस टीम उसे सेक्टर-3 चौकी पर छोड़कर चली गई थी। बाद में जब उसका शव बरामद हुआ तो पुलिस की घोर लापरवाही सामने आने पर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया।
23 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे शहर के भाड़ावास रोड पर डिवाइडर के पास 30 वर्षीय युवक अर्धनग्न हालत में बैठा था। पास में ही ऑफिस चलाने वाले अजीत यादव के मुताबिक युवक आसपास के घरों में पीने का पानी मांग रहा था।
जिसके बाद उसक बदहवास हालत देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। उस समय युवक ने पीने के लिए पानी मांगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीने का पानी दिया।
उसकी कमर व शरीर पर चोट के निशान थे। वह कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम उसे अपने साथ ले गई। अगले दिन 24 जुलाई की सुबह उसी युवक की लाश शहर के बाइपास स्थित सनसिटी के नजदीक लावारिस हालत में बरामद हुई।
उसे डॉ. सतबीर यादव ने पड़ा हुआ देखा। वह सुबह सैर करने के लिए निकले थे। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही इस बात की जानकारी अजीत यादव व सामाजसेवी प्रवीण राव तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। मामला चर्चा में आने पर डॉयल-112 की टीम ने बताया कि वह उस दिन अर्धनग्न हालत में ही युवक को सेक्टर-3 चौकी में छोड़ आए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी से जांच कराई तो सेक्टर-3 चौकी पुलिस की तरफ से सफाई दी गई कि युवक को अस्पताल लेकर जाते वक्त वह गाड़ी से उतरकर भाग गया था। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एएसआई अक्षय को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद युवक की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए गए पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रवीण राव और अजीत यादव सहित कई लोग इस मामले में कोर्ट में पहुंचे।
कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 72 घंटे बाद भी जब उसकी शिनाख्त नहीं हुई तो नगर परिषद द्वारा उसके शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
युवक की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए विसरा रिपोर्ट मधुबन लैब भेजी गई। अब तीन महीने बाद विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पिटाई की वजह से हुई थी। ऐसे में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया की विसरा रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया गया। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।
23 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे शहर के भाड़ावास रोड पर डिवाइडर के पास 30 वर्षीय युवक अर्धनग्न हालत में बैठा था। पास में ही ऑफिस चलाने वाले अजीत यादव के मुताबिक युवक आसपास के घरों में पीने का पानी मांग रहा था।
जिसके बाद उसक बदहवास हालत देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। उस समय युवक ने पीने के लिए पानी मांगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीने का पानी दिया।
उसकी कमर व शरीर पर चोट के निशान थे। वह कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम उसे अपने साथ ले गई। अगले दिन 24 जुलाई की सुबह उसी युवक की लाश शहर के बाइपास स्थित सनसिटी के नजदीक लावारिस हालत में बरामद हुई।
उसे डॉ. सतबीर यादव ने पड़ा हुआ देखा। वह सुबह सैर करने के लिए निकले थे। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही इस बात की जानकारी अजीत यादव व सामाजसेवी प्रवीण राव तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। मामला चर्चा में आने पर डॉयल-112 की टीम ने बताया कि वह उस दिन अर्धनग्न हालत में ही युवक को सेक्टर-3 चौकी में छोड़ आए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी से जांच कराई तो सेक्टर-3 चौकी पुलिस की तरफ से सफाई दी गई कि युवक को अस्पताल लेकर जाते वक्त वह गाड़ी से उतरकर भाग गया था। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एएसआई अक्षय को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद युवक की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए गए पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रवीण राव और अजीत यादव सहित कई लोग इस मामले में कोर्ट में पहुंचे।
कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 72 घंटे बाद भी जब उसकी शिनाख्त नहीं हुई तो नगर परिषद द्वारा उसके शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
युवक की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए विसरा रिपोर्ट मधुबन लैब भेजी गई। अब तीन महीने बाद विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पिटाई की वजह से हुई थी। ऐसे में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया की विसरा रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया गया। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।