हर जरूरतमंद की मदद कर मुख्यधारा में लाएंगे हम: डॉ अरविंद शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

हर जरूरतमंद की मदद कर मुख्यधारा में लाएंगे हम: डॉ अरविंद शर्मा

haryana


सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज मे हर जरूरतमंद को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दें और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएं। ऐसा होगा, तभी हम भारत को विकसित भारत बनाने के सपने को पूरा कर पाएंगे।

haryana

रविवार शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का छपरा गांव में सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अभिनन्दन किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, अपितु मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी निरन्तर अंत्योदय की भावना से गरीब व्यक्ति के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं। उसी विचार पर आगे बढ़ते हुए हमें भी हर जरूरतमंद को मिलकर मजबूत बनाना है। सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के सामने ग्रामीणों द्वारा जलभराव की समस्या, जर्जर सड़क की समस्या, माइनर जीर्णोद्धार से लेकर बस को लेकर यात्रियों को हो रही समस्या के बारे बताया गया तो उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अंजलि श्रोतिया को सभी समस्याओं को नोट करने के साथ-साथ उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। यही नहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मौके पर ही फोन करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बरोदा से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, 
एमडी शुगर मिल आहुलाना अंकिता वर्मा, सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति से जयकिशन शर्मा, राजकुमार फौजी, जसवंत, रामदिया बुटाना, सुरेश भादोठी, मास्टर सुरेश गंगाना, श्रीभगवान माजरा, सुल्तान बिधल, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, महाबीर गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National