गोहाना : वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक; एसोसिएशन का अध्यक्ष की नियुक्ति
शहर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर सात की वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मलिक और रामफल चेयरमैन ने की। इस मौके पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया गया। रमेश सैनी को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
एसोसिएशन में प्रदीप मलिक को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश को सचिव, आजाद सिंह को महासचिव, सुभाष शर्मा को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट अशोक लठवाल को कानूनी सलाहकार, महेश शर्मा को प्रेस सचिव चुना गया। कार्यकारिणी के सदस्य तजेंद्र सिंह, नरेंद्र मलिक, लक्ष्मण मलिक, जगबीर कुंडू, सुभाष वर्मा, राजवीर मोर, राममेहर नरवाल, राममेहर मान, मोनू चुघ, सुनील कुमार भंडेरी, वशदेव चुने गए। अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि सेक्टर में विकासकार्य करवाए जाएंगे। सभी सदस्यों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर प्रवीन, राजेश रोहिल्ला, सुभाष मलिक, आजाद, राजीव, राजेश राइी, नरेंद्र मलिक, कर्मवीर सैनी, सत्यनारायण शर्मा, धर्मवीर, रविंद्र जागसी, दलबीर मलिक मौजूद रहे।