हरियाणा : हिसार में मंत्री ने जमीन पर ठोकर मारी तो उखड गई सड़क; मंत्री का फूटा गुस्सा

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : हिसार में मंत्री ने जमीन पर ठोकर मारी तो उखड गई सड़क; मंत्री का फूटा गुस्सा

hisar


हरियाणा में विभाग के मंत्री ने जांच में सड़क पर जोर से पैर चलाया तो सड़क उखड़ गई. इस पर मंत्री ने मौके पर जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया. मामला हरियाणा के हिसार जिले का है.
जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के बरवाला हलके में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया. मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए. मंत्री की कार्रवाई पर एक्सईन उनके सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए.
मंत्री ने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.4 किमी लंबे रोड की जांच की. मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई. इस रोड की शिकायत मंत्री को मिली थी. इस पर मंत्री ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्ववालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुए? क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे? या यहां आकर  जांच करने की जहमत नहीं उठाई?
मंत्री गंगवा ने ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, डिविजन वन, एसडीओ दलबीर राठी डिविजन 5, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं. 11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी. मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके. इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके.
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए. इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है. अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National