पत्नी ने बनाई रील तो पति हुआ सस्पेंड, विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखें रील

  1. Home
  2. HARYANA

पत्नी ने बनाई रील तो पति हुआ सस्पेंड, विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखें रील

पत्नी ने बनाई रील तो पति हुआ सस्पेंड, विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखें रील


चंडीगढ़ सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर बीच सड़क पर रील बनाने पर महिला के खिलाफ चंडीगढ पुलिस ने केस दर्ज कर ही लिया था। अब उसके पति, जो चंडीगढ पुलिस में कॉन्स्टेबल है, उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला का डांस वीडियो कॉन्स्टेबल अजय कुंडू की सोशल मीडिया आईडी से अपलोड किया गया था।

पुलिस स्टेशन-34 ने रील बनाने के मामले में ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ केस दर्ज कर जब जांच शुरू की, तो पता चला कि बीच सड़क बनाई गई विडियो को ज्योति के पति अजय कुंडू ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से अपलोड किया था। अजय कुंडू चंडीगढ पुलिस में पोस्टेड है। 

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों महिलाएं सेक्टर-32 स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं। वापसी के दौरान उन्होंने बीच सड़क पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। इस वीडियो में हरियाणवी गाना लगाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने डांस कर रही थी।

पुलिस थाना-34 में हेड कॉन्स्टेबल जसबीर की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर 20 मार्च 2025 को एक महिला पहुंची। वहां उस महिला ने बीच सड़क नाचना शुरू कर दिया। उसका एक साथी उसका डांस शूट कर रहा था।

महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी। उसके फोन में एक हरियाणवी गाना बज रहा था। महिला के डांस को उसका साथी तो शूट कर ही रहा था, साथ ही मौके से गुजर रहे अन्य लोग भी महिला की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर रहे थे।

पुलिस कॉन्स्टेबल के अनुसार, सार्वजनिक जगह, विशेष रूप से बिजी सड़क पर महिला के इस कृत्य से ट्रैफिक में बाधा आई। इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई। साथ ही यह कृत किसी रोड एक्सीडेंट का कारण बन सकता था। इसलिए, कॉन्स्टेबल ने महिला के खिलाफ शिकायत दी।

बीच सड़क रील बनाने वाली आरोपी महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। वह सेक्टर-20 में पुलिस कॉलोनी की ही रहने वाली है। वहीं, उसकी रील को शूट करने वाली उसकी दोस्त का नाम पूजा है। वह भी सेक्टर-20 में पुलिस कॉलोनी में ही रहती है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को मंगलवार को थाने में बुलाया था। उनसे पूछताछ कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। हालांकि, बाद में उन्हें थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National