खानपुर मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करेंगे: डॉ अरविंद शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

खानपुर मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करेंगे: डॉ अरविंद शर्मा

khanpur


सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि खानपुर कलां स्तिथ भगत फूल सिंह कन्या मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए वो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के नजरिए से मेडिकल कालेज प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

सोमवार शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बीपीएस मेडिकल कालेज परिसर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तकरीबन दो घण्टे तक बैठक की। बैठक में मेडिकल कालेज के संयुक्त निदेशक अजय हुड्डा, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ एपीएस बत्रा, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ अतुल खांडेवाल के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ अस्पताल में प्रभावी तरीके से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। मरीजों को आपात वार्ड, शल्य वार्ड से लेकर उनके दाखिल रहने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने मेडिकल कालेज में लिफ्ट व्यवस्था से लेकर एक्सरे, एमआरआई व अन्य टेस्टों व ओपीडी को लेकर मरीजों को हो रही परेशानी को पाबंद तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। पत्रकारों द्वारा चिकित्सकों की कमी पर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही वो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे, ताकि खानपुर मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या में इजाफा हो सके। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का बीपीएस कन्या विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर वाइस चांसलर प्रोफेसर सुदेश द्वारा स्वागत किया गया। एक शिष्टाचार भेंट के दौरान विश्वविद्यालय में बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर सुविधाओं में बढ़ोतरी करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़, अरुण निनानिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National