गोहाना : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में कथुरा खंड के 650 विद्यार्थी आनलाइन गीता के श्लोकों का सस्वर पाठ करेंगे
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में कथुरा खंड के विभिन्न विद्यालयों से 650 विद्यार्थी बुधवार को आनलाइन गीता के श्लोकों का सस्वर पाठ करेंगे। सोमवार को द्वितीय रिहर्सल की गई। खंड के नोडल अधिकारी एवं राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिछड़ाना के संस्कृत प्रवक्ता सतनारायण वशिष्ठ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अभ्यास किया। वशिष्ठ के अनुसार रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा छठी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को श्लोकों का सस्वर पाठ किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य ज्योति, सपना, सोमवती, शील कुमार, संजय, मनोज कुमार, रामकिशन, राजेश, ब्रह्मदत्त, विनय, सारिका, रितु, सविता, सतीश, ओम कुमार, आशा मौजूद रहे।