पानीपत : गाली गलौज का विरोध करने पर महिला पर तेजधार हथियार से किया वार
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक गांव में पड़ोसी को शराब पीकर गाली-गलौज करने से रोकने पर चार लोगों पर हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। घायलों में एक महिला और तीन युवक शामिल है। युवकों में दो भाई भी है। किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर पीड़ित वहां से निकले और अस्पताल पहुंचे। जहां से पुलिस को भी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बलकार ने बताया कि वह गांव पट्टीकल्याणा का रहने वाला है। 12 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपने दोस्त नवीन के पास बैठा था। तभी नवीन के पास उसके भाई अजीत की कॉल आई। जिसने कहा कि घर के बाहर दीपक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा है।
नवीन ने कहा पड़ोस की बात है, मम्मी को ले जाकर उनके घरवालों को बोल दे। इसके बाद नवीन और बलकार भी वहां पहुंचे। वहां देखा कि नवीन की मां माया देवी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसने बताया कि अजीत को दीपक, तोला, राकेश, रोहित, रवि, कपिल, कमल उर्फ टोनी और शीला जबरदस्ती अंदर की ओर खींच कर ले गए।
ये सुनने के बाद नवीन अपने भाई अजीत को बचाने के लिए उनके घर चला गया। जहां उसने देखा कि सभी के हाथों मे गंडासी, तलवार, चाकू और अन्य तेजधार हथियार थे और अजीत को मार रहे थे। बीच-बचाव करने की कोशिश की गई तो बलकार के सिर पर गंडासी मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। उसे बचाने नवीन आया तो उसकी भी पीठ पर हथियार से हमला किया गया। किसी तरह आरोपियों की चुंगल से छुट कर वे वहां से निकले। उसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बलकार ने बताया कि वह गांव पट्टीकल्याणा का रहने वाला है। 12 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपने दोस्त नवीन के पास बैठा था। तभी नवीन के पास उसके भाई अजीत की कॉल आई। जिसने कहा कि घर के बाहर दीपक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा है।
नवीन ने कहा पड़ोस की बात है, मम्मी को ले जाकर उनके घरवालों को बोल दे। इसके बाद नवीन और बलकार भी वहां पहुंचे। वहां देखा कि नवीन की मां माया देवी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसने बताया कि अजीत को दीपक, तोला, राकेश, रोहित, रवि, कपिल, कमल उर्फ टोनी और शीला जबरदस्ती अंदर की ओर खींच कर ले गए।
ये सुनने के बाद नवीन अपने भाई अजीत को बचाने के लिए उनके घर चला गया। जहां उसने देखा कि सभी के हाथों मे गंडासी, तलवार, चाकू और अन्य तेजधार हथियार थे और अजीत को मार रहे थे। बीच-बचाव करने की कोशिश की गई तो बलकार के सिर पर गंडासी मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। उसे बचाने नवीन आया तो उसकी भी पीठ पर हथियार से हमला किया गया। किसी तरह आरोपियों की चुंगल से छुट कर वे वहां से निकले। उसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।