गोहाना : बुसाना की बस सवार महिला के गहने और नकदी चोरी, मामला दर्ज
गांव बुसाना की महिला के गहने और नकदी चोरी कर ली। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। प्रीति पत्नी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा के घर गांव सांघी गई थी। सोमवार को वह सांघी से गोहाना पहुंची। गोहाना से अपने गांव जाने के लिए पानीपत रूट की बस में बैठ ली। उसके पास सीट पर दो-तीन अंजान व्यक्ति आकर बैठ गए। उन्होंने उसके बैग को अपने पास रख लिया। बैग में चेन, अंगूठी, कड़े और 15 हजार रुपये थे। उसने गांव मुंडलाना पहुंचने पर बैग को संभाला तो उसमें गहने व नकदी नहीं मिली।