गोहाना : बस में सफर कर रही महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी; मामला दर्ज
बस में सफर कर रही जींद की एक महिला का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। वह गोहाना से जींद जा रही थी और उसने मंगलसूत्र गले से निकालकर बैग में रख दिया। गांव बुटाना के पास बस पहुंची तो उसने बैग की जांच की और मंगलसूत्र नहीं मिला। घर पहुंचकर बेटे को बताया। बेटे की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
मूल रूप से कैथल में गांव सोंगरी गुलानां और हाल में जींद के ओम नगर में रहने वाले अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सुदेश देवी 13 नवंबर को गोहाना से जींद जा रही थी। उसकी मां ने गले से मंगलसूत्र निकालकर बैग में रख दिया। जब बस गांव बुटाना के निकट पहुंची तो उसकी मां ने बैग को संभाला। बैग में मंगलसूत्र नहीं मिला। घर पहुंचकर उसने स्वजन को बताया। इसके बाद अमित ने बरोदा थाना में पहुंचकर शिकायत दी।
मूल रूप से कैथल में गांव सोंगरी गुलानां और हाल में जींद के ओम नगर में रहने वाले अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सुदेश देवी 13 नवंबर को गोहाना से जींद जा रही थी। उसकी मां ने गले से मंगलसूत्र निकालकर बैग में रख दिया। जब बस गांव बुटाना के निकट पहुंची तो उसकी मां ने बैग को संभाला। बैग में मंगलसूत्र नहीं मिला। घर पहुंचकर उसने स्वजन को बताया। इसके बाद अमित ने बरोदा थाना में पहुंचकर शिकायत दी।