मोदी के मजबूत संकल्प की साक्षी बनेगीं गोहाना-बरोदा की महिलाएं: डॉ अरविंद शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

मोदी के मजबूत संकल्प की साक्षी बनेगीं गोहाना-बरोदा की महिलाएं: डॉ अरविंद शर्मा

haryana


सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता भरोसा करती है। आगामी 9 दिसम्बर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोहाना व बरोदा विधानसभा की महिलाओं में उत्साह है और यहां से हजारों महिलाएं पानीपत पहुंचेंगी। 

sonipat

वीरवार देर शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना व बरोदा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की सिंचाई विश्राम गृह में बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं और बहनों के उत्थान को लेकर मजबूत संकल्प रहा है। उन्होंने किसान, युवा, श्रमिक के साथ-साथ हर वर्ग, हर समुदाय के उत्थान को लेकर प्रभावी काम किए हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, भाजपा की गारंटी, मुख्यमंत्री नायब सैनी की गारंटी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की गारंटी पर महिलाओं को भरोसा है। 

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी को पीछे नहीं छोड़ा। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पानीपत की धरती पर महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए बीमा सखी योजना को शुरू करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में गोहाना व बरोदा इलाके से हजारों की संख्या में महिलाएं अपनी भागीदारी करेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो घर-घर जाकर महिलाओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आमंत्रित करें व संख्या नोट करें, ताकि उनकी आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जा सके। 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना के सभी कार्यकर्ता बन्धु बधाई के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने सदस्यता अभियान में जिला में बेहतरीन काम करके दिखाया है और  उनकी मेहनत की सराहना खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा बरोदा प्रत्याशी रहे प्रदीप सांगवान, जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, मंडल अध्यक्ष राजेश भावड, सूरत सिंह, मुकेश सैनी, पालिका पार्षद मोनू पांचाल, विनोद राजौरा, सोनू, रमेश कश्यप, सोनिया मोर, रीना शर्मा, नरेश देवी, बबली पार्षद, सरिता, प्रदीप लठवाल, नरेंद्र, सुनील, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, महाबीर गुप्ता, सूरजमल छपरा, राममेहर राठी आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National