Jungle Safari: हरियाणा में बनने जा रहा है विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क, 10 हजार एकड़ भूमि अधिग्रहण, विदेशी होंगे जानवर
k9media.live
Haryana Jungle Safari Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े धारावाहिक इरादे के साथ दुनिया के सबसे बड़े जंगल सफारी पार्क की घोषणा की है। इस पार्क के निर्माण से गुरुग्राम और नूंह क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस साथ ही अरावली पर्वत श्रृंखला की संरक्षण में भी सहायता मिलेगी।
सीएम खट्टर ने जंगल सफारी पार्क के निर्माण के लिए संबंधित विभागों को 7 दिन का समय दिया है ताकि यह प्रोजेक्ट अनिवार्य अनुमति के अंदर तैयार किया जा सके।
जंगल सफारी पार्क में लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों की प्रजातियां देखने का। इस प्रोजेक्ट के तहत वन्यजीवों की स्वदेशी प्रजातियों के साथ-साथ विदेशी जानवरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अरावली क्षेत्र में चयनित 10,000 एकड़ भूमि पर यह जंगल सफारी पार्क स्थापित होगा जो गुरुग्राम और नूंह जिलों में पर्यटन को उत्साहित करेगा।
2 साल में पूरा होगा पहले चरण का काम
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जंगल सफारी पार्क के विकास को तीन चरणों में विभाजित करने की योजना बनाई है।
इसके लिए पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य 2 साल रखा गया है। इस पार्क के डिजाइन और संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली दो कंपनियों के सलाह ली जाएगी, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।
उन्होंने राखीगढ़ी में भी म्यूजियम बनाने की योजना बताई है। इसके माध्यम से राखीगढ़ी की पुरानी सभ्यता को संरक्षित रखने और स्थल का विकास करने का प्रयास किया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने साइट संग्रहालय और राखीगढ़ी गांव के भीतर पर्यटन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।
उन्होंने सुल्तानपुर झील के लिए भी माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था का प्रस्ताव किया है। इससे पर्यटकों को नैचुरल जीवन का अनुभव होगा और प्राकृतिक संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें :
* हरियाणा में बाढ़ प्रभावित लोगों को ऐसे मिलेगा मुआवजा, राहत शिविर में पहुंचे विधायक ने बताया
* ट्रको के पीछे जमीन को छूने वाली चेन क्यों लटकती रहती है ? आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, यहां जाने
* लोगों की पहली पसंद बनकर लांच हुआ One Plus का स्मार्टफोन, 1 घंटे मे फूल चार्ज होकर चलेगा 3 दिन
* हरियाणा में किसानों की बल्ले-बल्ले, प्रदेश सरकार दे रही 75 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
* हरियाणा में पुलिस भर्ती के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, प्रदेश सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल
* हरियाणा में मेट्रो का होगा विस्तार; कैबिनेट ने दी मंजूरी, बनेंगे 27 आधुनिक स्टेशन
* हरियाणा वासियों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना! हटाए जाएंगे ये 20 टोल प्लाजा, गडकरी ने दिए आदेश
* Chanakya Niti: महिलाओं के जिस्म के ये तीन अंग खोल देते हैं उनके छुपे हुए राज, आप भी जाने