यमुनानगर : योगेश्वर दत्त का बजरंग पूनिया पर तंज; बोले- चार साल बैन बिल्कुल सही

  1. Home
  2. HARYANA

यमुनानगर : योगेश्वर दत्त का बजरंग पूनिया पर तंज; बोले- चार साल बैन बिल्कुल सही

haryana


अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि खिलाड़ियों को अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए। डोप टेस्ट न करवाना एक अपराध है। डोप टेस्ट न करवाने पर खिलाड़ी पर चार साल बैन बिल्कुल सही है।   पद्मश्री, अर्जुन अवार्डी एवं क्रीड़ा भारती अध्यक्ष पहलवान योगेश्वर दत्त शनिवार को जगाधरी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां पत्रकारवार्ता की। इस दौरान सरस्वती शिक्षण संस्थान में वार्षिक खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्यातिथि थे। जबकि यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि रहे।
योगेश्वर दत्तर ने खिलाड़ियों के डोप टेस्ट, उन पर प्रतिबंध, बजरंग पूनिया व नशा प्रवृत्ति को लेकर बातचीत की। बजरंग पूनिया के डोप टेस्ट को लेकर बैनर पर पूछ सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि डोप टेस्ट एक प्रक्रिया है, जिसका सभी को पालन करना चाहिए। खिलाड़ियों को स्वयं अपने डोप टेस्ट की जानकारी 15 दिन के भीतर वाडा व नाडा को देनी चाहिए। डोप टेस्ट न करवाना एक अपराध है और इसके लिए चार साल का प्रतिबंध लगाना बिल्कुल सही है।
खिलाड़ियों के विरोध से संघ की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठ जाता है। खिलाड़ियों को इस अपराध से बचना चाहिए। वहीं, योगेश्वर दत्त ने बढ़ती नशा प्रवृत्ति की खिलाफत और इसे रोकने के लिए सभी भागीदारी का पैरवी की। उन्होंने बच्चों व युवाओं को नशा प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए अभिभावकों, अध्यापकों, संस्थान संचालकों, समाजसेवियों सहित सभी की बनती है। हमें अपनी पीढ़ी को इससे दूर रखना होगा, तभी हम स्वस्थ भारत की कल्पना कर सकते हैं।
नशा प्रवृत्ति व मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर सरकार सख्त है और लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए माता-पिता उन्हें खेल के लिए प्रेरित करें। उनका सहयोग करें ताकि युवा नशे से दूर रहें। खेलों से युवा न केवल अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं, बल्कि समाज और देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
योगेश्वर दत्त ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं व सुविधाएं दी जा रही हैं। बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता इसकी शुरुआत करें। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार पूर्ण सहयोग दे रही है। पहले कोच व मैदान की कमी थी, लेकिन अब खेल नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान विकसित किए गए हैं। बच्चों व युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया से भी सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है। ओलंपिक, एशियाई और काॅमनवेल्थ खेलों में देश का परचम बड़ा है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National