सरसों व सूरजमुखी के तेल प्राप्त करने से वंचित कार्डधारक 31 दिसंबर तक प्राप्त कर सकते हैं सरसों व सूरजमुखी का तेल
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी हरबीर ने बताया कि नवंबर माह के लिए माह के अंत तक कार्डधारकों को फोर्टिफाईड सरसों व सूरजमुखी के तेल का वितरण किया जाना था, जिसकी तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। उन्होंने सभी कार्डधारकों लाभार्थियों का आह्वïान किया कि वे जो लाभार्थी नवंबर माह का फोर्टिफाईड सरसों व सूरजमुखी का तेल नवंबर माह में प्राप्त करने से वंचित रह गए है वे सभी अपने-अपने क्षेत्र, वार्ड व गांव के डिपोधारकों से पीओएस मशीन के माध्यम से 31 दिसंबर तक फोर्टिफाईड सरसों व सूरजमुखी का तेल प्राप्त कर सकते हैं।