गोहाना : दूसरे गांव से आकर जुआ खेल रहे थे युवक; पुलिस ने मारा छापा
गांव धनाना में तालाब के किनारे बने कमरे में दूसरे गांवों से आकर चार लोग जुआ खेल रहे थे और पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने तीन जुआरियों को काबू कर लिया जबकि एक फरार हो गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की टीम गांव धनाना के पास गश्त कर रही थी। किसी ने सूचना दी कि बाबा मस्तनाथ के मंदिर के पास तालाब के किनारे कमरे के बरामदे में कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया गया जबकि तीन को काबू किया गया। काबू किए गए आरोपितों की पहचान रोहतक में लाखनमाजरा के मुकेश, राहुल व रिंढाना गांव के पालेराम के रूप में हुई। हिसार का राकेश फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों से 15250 रुपये बरामद किए।