डिस्पोजेबल कप में चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती है ये गंभीर बिमारियां

  1. Home
  2. HEALTH

डिस्पोजेबल कप में चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, हो सकती है ये गंभीर बिमारियां

डिसपोजिबल चाय


भारत में चाय के सबसे ज्यादा शौकीन है, दुनिया में भारत सबसे ज्यादा चाय कन्जयूम करने वाला देश है.  चाय के शौकीन आपको स्कूल-कॉलेज हो या सड़क किनारे दुकान या फिर ऑफिस के बाहर की टपरी, जब जगह मिल जाएंगे, अक्सर देखा है कि चाय कहीं मिट्टी के बर्तन में मिलती है तो कहीं डिस्पॉजल गिलास आप लोगों के लिए कितना खतरनाक है क्या कभी आपने सोचा है. क्या सोचा है  जिस चाय को आप चुस्की लेकर पी रहे है वो आपके लिए जहर है. 

डिस्पोजेबल ग्लास में चाय पीने के नुकसान 

सबसे पहले आपको बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स केअनुसार, डिस्पोजल पॉलीस्टीरीन से बनते हैं. जब इसमें गरम चाय पीते हैं तो इसके साथ हानिकारक तत्व शरीर में पहुंच जाते हैं, जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. इसमें चाय पीने से बेवजह थकान, एकाग्रता की कमी, हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. डिस्पोजल कप में चाय पीने से किडनी को भी नुकसान पहुंचता है.


1. गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक

डॉक्टर्स का कहना है कि डिस्पोजल गिलास में मैट्रोसेमिन, बिस्फेनॉल और कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए खतरनाक हैं. इससे गर्भवती महिलाओं के साथ उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

2. कैंसर का खतरा

डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि कप में मौजूद प्लास्टिक और अन्य केमिकल्स गर्म चाय के साथ शरीर में पहुंच जाते हैं और गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

3.पाचन की समस्याएं

डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, क्योंकि कप में मौजूद प्लास्टिक और अन्य केमिकल्स शरीर के हार्मोन्स को प्रभावित कर सकते हैं. गर्म चाय पीने से पाचन से जुड़ी  समस्याएं हो सकती हैं.

4. स्किन, मुंह गले की समस्याएं

डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से  मुंह और गले की समस्याएं हो सकती हैं. इम्युनिटी कमजोर हो सकती है. 

5. पर्यावरण को नुकसान

डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीकर उसे फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है,  जो फिर से इंसान के शरीर को प्रभावित कर सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National