HMPV वायरस को लेकर PGI के सीनियर डॉक्टर का बड़ा दावा

  1. Home
  2. HEALTH

HMPV वायरस को लेकर PGI के सीनियर डॉक्टर का बड़ा दावा

haryana


चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत में भी हलचल तेज है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस   (HMPV) को लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है और लोगों में कोविड की तरह भय का माहौल बना हुआ है.  


इसी बीच हरियाणा के रोहतक के पीजीआई संस्थान के सीनियर प्रोफेसर और पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौधरी ने इस वायरस को लेकर बयान दिया है. जिसमे उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है.


डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि यह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि इसकी 20-25 साल पहले पहचान हो चुकी है. पिछले साल भी 5 मरीजों का इलाज कर चुके हैं. इसमें भी सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं और अगर इसकी गंभीरता की बात करें तो कोरोना वायरस और इसकी तुलना नहीं कर सकते. डॉ. ध्रुव चौधरी के अनुसार इस वायरस की पहचान हो चुकी है और इसका इलाज भी किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई बात या वजह नहीं है. उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरीके से यह वायरस फैलता है और इसके क्या लक्षण हैं.


उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई की बात है, यहां पर हमारे पास सभी सुविधाएं हैं अगर कोई मरीज आता भी है तो उसका बेहतर ट्रीटमेंट होगा. डॉ. ध्रुव चौधरी के मुताबिक इस वायरस की काफी रिसर्च हो चुकी है और दुनिया भर में इसका इलाज भी उपलब्ध है. इससे लड़ने के लिए उनके शरीर में एंटीबॉडी भी विकसित हो चुकी है. इस वायरस से घबराने की कोई वजह नहीं है, यह नया नहीं है. काफी पुराना है और हर साल हमारे पास इस तरह के केस आते रहते हैं और उनका इलाज भी होता है और पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वह अपने घर जाते हैं.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National