अगले दो घंटों में इन इलाकों में होगी जबरदस्त बारिश

  1. Home
  2. HARYANA

अगले दो घंटों में इन इलाकों में होगी जबरदस्त बारिश

अगले दो घंटों में इन इलाकों में होगी जबरदस्त बारिश


हरियाणा में मानसून की फि र से वापसी हो चुकी है। शनिवार को भी हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई है। वहीं रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुरुक्षेत्र, पानीपत, गन्नौर, गोहाना, राजौंद, नरवाना, जींद, कैथल और सोनीपत समेत प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट है।

हालांकि इससे पहले शनिवार को हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में बारिश अच्छी हुई थी। जिसके बाद लोगों के गर्मी से राहत मिली थी।

प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से तापमान में करीब छह से सात डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 23 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 13.5 एमएम औसत बारिश हुई। वहीं एक जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 363.6 एमएम औसत बारिश हो चुकी है जो 15 फीसदी अधिक है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National