हरियाणा कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष : छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द, ट्वीट के जरिए समर्थकों से की अपील

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हरियाणा कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष : छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द, ट्वीट के जरिए समर्थकों से की अपील

हरियाणा कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष : छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द, ट्वीट के जरिए समर्थकों से की अपील


हिसार। हरियाणा कांग्रेस पार्टी को भले ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया हो लेकिन पार्टी के भीतर की अंतर्कलह अब भी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के खासमखास पूर्व विधायक उदयभान को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है और साथ ही बाकी राज्यों की तर्ज पर यहां भी चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए सभी सियासी दिग्गज नेताओं में संतुलन साधने की कोशिश की है लेकिन हाईकमान की यह कोशिश सिरे चढ़ती नजर नहीं आ रही है.

अध्यक्ष बनने की उम्मीद जताए बैठे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप बिश्नोई का दर्द झलक कर सामने आया है. उदयभान को नया अध्यक्ष बनाने पर कुलदीप बिश्नोई गुस्से में है और देर रात ट्वीट करके उन्होंने अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया पर आपके लिखे संदेश पढ़ रहा हूं, आप लोगों का प्यार पाकर मैं भावुक हो गया हूं. आपकी तरह मुझे भी गुस्सा है. लेकिन मेरा आप सबसे निवेदन है कि जब तक मैं राहुल गांधी से जवाब न मांग लूं, हमें कोई कदम नहीं उठाना है. अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम बनाए रखें.

कुलदीप बिश्नोई हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पद पाने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे और इस विषय को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बार राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके थे. इनके नाम की चर्चाएं भी जोरों पर चल रही थी लेकिन ऐन वक्त पर हुड्डा बाजी मार गए और अपने करीबी उदयभान को नया अध्यक्ष नियुक्त कराने में सफल रहे.

कांग्रेस हाईकमान का फैसला मंजूर

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर उदयभान को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का फैसला उन्हें मंजूर है. शैलजा ने कहा कि नये अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठानी होगी और आने वाले चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी होगी.

Around The Web

Uttar Pradesh

National