हरियाणा के DSP का कोरोना से निधन, अब तक COVID19 से 21 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा के DSP का कोरोना से निधन, अब तक COVID19 से 21 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान

हरियाणा के DSP का कोरोना से निधन, अब तक COVID19 से 21 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान


हरियाणा के DSP का कोरोना से निधन, अब तक COVID19 से 21 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान

चंडीगढ़ - 

हरियाणा पुलिस में तैनात DSP विरेन्द्र सिंह का कोरोनावायरस की चपेट में आने से आज निधन हो गया। उनका रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वर्तमान में वह क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण, नारनौल के सचिव पद पर तैनात थे। इससे पहले वे डीएसपी हांसी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बता दें कि इससे पहले बादली के डीएसपी अशोक दहिया का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद 26 अप्रैल को निधन हो गया था। जानकारी के मुताबिक हरियाणा में लाकॅडाउन की पालना करवाने में दिन-रात जुटे 21 पुलिसकर्मी की कोरोनावायरस से मृत्यु हो चुकी है। वहीं इस साल 2021 में इस महामारी से अबतक कुल 1607 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं वहीं पिछले वर्ष 2970 पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आए थे।

डीजीपी मनोज यादव ने डीएसपी विरेन्द्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अपना एक समर्पित अधिकारी खो दिया है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

Haryana DSP dies from Corona 21 policemen have lost their lives since COVID19

Around The Web

Uttar Pradesh

National