हरियाणा : मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की मौत, घर में बेड पर पड़ा मिला शव, हत्या या ख़ुदकुशी, जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

हरियाणा : मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की मौत, घर में बेड पर पड़ा मिला शव, हत्या या ख़ुदकुशी, जानिए पूरा मामला

हरियाणा : मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की मौत, घर में बेड पर पड़ा मिला शव, हत्या या ख़ुदकुशी, जानिए पूरा मामला


सोनीपत । अपनी सुरीली आवाज से लंबे समय तक हरियाणवी लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सेक्टर-15 स्थित उनके निवास स्थान पर उनका शव मिलने से पूरे हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में सनसनी फ़ैल गई. बता दें कि सरिता चौधरी सोनीपत के सेक्टर-15 में रहती थी और प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर कार्यरत थी. सरिता चौधरी की यूं हुई अचानक मौत से परिजनों के साथ-साथ सेक्टर में भी शौक की लहर दौड़ गई.

पुलिस को दी सूचना

सरिता चौधरी के भाई ने बताया कि रविवार देर शाम सरिता से फोन पर काफी देर तक बातें हुई थी. सोमवार सुबह फोन मिलाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें लगा कि कही बिजी होगी लेकिन जब दोपहर तक भी फोन रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने पड़ोसियों के पास फोन किया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बेड पर पड़ा मिला शव

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देखा कि सरिता का शव कमरें में बेड पर पड़ा है. सरिता चौधरी के मुंह से खून आ रहा था. पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एसएफएल टीम ने नमूने एकत्रित किए.  पुलिस ने परिजनों से किसी पर शक होने की बात कही तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. सरिता चौधरी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई.

वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर कुलदीप दहिया ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में सरिता चौधरी की मौत की सूचना मिलने पर सेक्टर-27 थाना पुलिस सेक्टर-15 स्थित उनके आवास पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

 सरिता चौधरी रागनी कल्चर के उस दौर की मशहूर गायिका थीं. राजेन्द्र खरकिया, रणबीर बड़वासनी, बाली शर्मा, स्वर्गीय सुनील दुजाना जैसे मशहूर रागनी कलाकारों के साथ गाई गई उनकी रागनियां आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. साची साच बता लीलो, एक नेग में साली लागू, म्हारी बारोठी प आइए जैसी उनके द्वारा गाई गई रागनियो को लोग आज भी बड़े चाव से सुनते हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National