हरियाणा : उप मुख़्यमंत्री का ऐलान, रोहतक में बनने जा रहा प्रदेश का पहला फूड पार्क

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

हरियाणा : उप मुख़्यमंत्री का ऐलान, रोहतक में बनने जा रहा प्रदेश का पहला फूड पार्क

हरियाणा : उप मुख़्यमंत्री का ऐलान, रोहतक में बनने जा रहा प्रदेश का पहला फूड पार्क


Rohtak |  दुष्यंत चौटाला ने कहा-  गांव में एक से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी या वीर शहीद हैं। तो सरकारी स्कूल, स्टेडियम तथा गांव से लगती सड़क के नाम को भी स्वतंत्रता सेनानी एवं वीर शहीदों को समर्पित किया जाएगा। दुष्यंत ने कहा कि 15 अगस्त तक इस काम को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान देने का काम पूरा हो चुका है। बाकी 19 जिलों में इस काम 15 अगस्त तक पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मकड़ौली गांव में कारगिल युद्ध में हुए शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया गया है। खरखौदा आइएमटी में मारूति द्वारा निवेश किया जा रहा है, जिससे लगभग 14 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अन्य कंपनी द्वारा भी निवेश किया गया है। रोहतक की आइएमटी में प्रदेश का पहला फूड पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे कोल्ड लिक प्रोसेस मिलेगी। प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए हिसार में सात हजार एकड़ में एविएशन हब बनाया जा रहा है। भिवानी स्थित हवाई पट्टी पर 20 जहाज सेवाएं दे रहे हैं। करनाल में पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महेंद्रगढ़ में भी पांच जहाज उपलब्ध हैं और अन्य जहाज भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में 12वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मकड़ौली टोल पर आसपास के गांवों को टोल से राहत देने के लिए चमारिया से डेढ़ किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सांपला में स्थित चौधरी सर छोटूराम संग्रहालय में आगामी एक वर्ष में विश्राम गृह का निर्माण करवाने की घोषणा की। सांघी से चिड़ी, जसिया आदि गांवों को जाने वाली तीन सड़कों के निर्माण की घोषणा की। दुष्यंत जननायक जनता पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष मीना मकड़ौली द्वारा आयोजित विकास रैली में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगणों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मांगेराम के नाम पर बनाए गए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र और आरओ प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस दौरान यह भी कहा कि सरकार द्वारा तालाबों की गंदगी को साफ करवाने के लिए अमृत सरोवर परियोजना शुरू की गई है। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश के छह हजार तालाबों को माडल तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश में कुल 14 हजार तालाब है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National