हरियाणा : किसान नेता ने कहा सरकार संगठन तोड़ने की कर रही कोशिश, क्या भाकियू से बाहर निकालेंगे राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को किसान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

हरियाणा : किसान नेता ने कहा सरकार संगठन तोड़ने की कर रही कोशिश, क्या भाकियू से बाहर निकालेंगे राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को किसान

हरियाणा : किसान नेता ने कहा सरकार संगठन तोड़ने की कर रही कोशिश, क्या भाकियू से बाहर निकालेंगे राकेश टिकैत और नरेश टिकैत को किसान


रोहतक।  किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला भारतीय किसान यूनियन टिकैत अब दो फाड़ होता नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक टिकैत युनियन के ही नेताओं की ओर से राकेश टिकैत को बीकेयू से बाहर निकालने व नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के फसले को लेकर रोहतक के किसान नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

किसान आंदोलन में बीकेयू टिकैत ने विशेष भूमिका निभाई

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान का कहना है कि राकेश टिकैत व नरेश टिकैत राष्ट्रीय किसान नेता है। किसान आंदोलन में बीकेयू टिकैत ने विशेष भूमिका निभाई है। इस यूनियन को कमजोर बनाने के प्रयास कर रही है। कुछ लोग टिकैत बंधुओं के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं। ताकि इस यूनियन को कमजोर किया जा सके। लेकिन अंबावता यूनियन टिकैत बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

यूनियन टिकैत काे तोड़ने की कोशिश

सरकार बीकेयू टिकैत को तोड़ने के प्रयास करेगी तो सभी किसान संगठन फिर से एकजुट होकर दोबारा से आंदोलन खड़ा कर सकते हैं। बल्लू प्रधान का कहना है कि किसान आंदोलन को कमजोर बनाने के लिए सरकार ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत काे तोड़ने की कोशिश की है। सरकार ने ही टिकैत यूनियन में कुछ लोगों को शामिल कराया। जो अब नया किसान संगठन बनाने की बात कर रहे हैं। राकेश टिकैत व नरेश टिकैत को किसी ने नहीं निकाला गया है। बल्कि कुछ लोग अपना अलग ग्रुप बना रहे हैं। 

बल्लू प्रधान ने कहा है कि नेशनल स्तर पर दो ही बड़े किसान संगठन है जिनमें एक बीकेयू टिकैत व दूसरा बीकेयू अंबावता है। अगर सरकार ऐसी साजिश करेगी तो सभी किसान संगठन एकत्रित होकर दोबारा से आंदोलन की तैयारी कर सकते हैं। राकेश टिकैत व नरेश टिकैत के खिलाफ कोई ऐसी साजिश रचेगा तो अंबावता यूनियन टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी पाएगी। अखिल भारतीय किसान सभा रोहतक के किसान नेताओं ने इस संबंध में जानकारी न होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया

Around The Web

Uttar Pradesh

National