हरियाणा : पांच जिलों की 11 मंडियों में होगी चने की सरकारी खरीद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. BHIWANI

हरियाणा : पांच जिलों की 11 मंडियों में होगी चने की सरकारी खरीद

हरियाणा : पांच जिलों की 11 मंडियों में होगी चने की सरकारी खरीद


भिवानी। इस साल अब तक हुई अच्छी बारिश के बाद हरियाणा में चने की बंपर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है. किसानों को फसल बिक्री के समय किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पांच जिलों में चने की सरकारी खरीद के लिए 11 मंडियां निर्धारित कर दी है. इनमें सिरसा और महेन्द्रगढ़ में 3-3, हिसार और भिवानी में 2-2 तो चरखी दादरी में एक मंडी सरकारी खरीद के लिए निर्धारित की है.

इन मंडियों में होगी चने की सरकारी खरीद

हिसार में हिसार मुख्यालय के अलावा आदमपुर मंडी में चने की सरकारी खरीद की जाएगी. सिरसा जिलें में सिरसा मंडी, ऐलनाबाद और डबवाली मंडी में चना खरीद होगी. महेन्द्रगढ़ में महेन्द्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी में चने की फसल की एमएसपी पर खरीद की जाएगी. चरखी दादरी शहर की मंडी में चना खरीद होगी. भिवानी में भिवानी मुख्यालय और सिवानी मंडी में चना खरीद होगी.

कृषि उपनिदेशक, भिवानी, डॉ आत्माराम गोदारा ने बताया कि इस बार जिलें में चने का रकबा पिछले साल के मुकाबले करीब 15 हजार एकड़ भूमि पर बढ़ा हैं. हालिया दिनों में हुई बारिश से चने की अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ी है. उन्होंने बताया कि चने का एमएसपी करीब 4500 रुपए निर्धारित किया गया है. किसान 15 जनवरी तक अपनी फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए.

Around The Web

Uttar Pradesh

National