हरियाणा विधानसभा: मानसून सत्र आज से होगा शुरू,पहले ही दिन हंगामे के आसार

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा विधानसभा: मानसून सत्र आज से होगा शुरू,पहले ही दिन हंगामे के आसार

हरियाणा विधानसभा: मानसून सत्र आज से होगा शुरू,पहले ही दिन हंगामे के आसार


हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सरकार और विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर टकराव की जमीन तैयार हो चुकी है। विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध व किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा तो सत्ता पक्ष जवाबी हमला बोलेगा।सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रश्नकाल होगा। सवाल-जवाब खत्म होते ही कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट को सदन पटल पर रखा जाएगा। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष शून्यकाल में ज्वलंत मुद्दों को उठाकर हंगामा कर सकता है।सदन में कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी व अन्य विधायकों के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इस पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला जवाब देंगे। इसके बाद 115 से अधिक दस्तावेजों को विभागीय मंत्री सदन पटल पर प्रस्तुत कर पारित कराएंगे।

सदन में पहले दिन ये विधेयक पेश होंगे
हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख-सुविधाओं व अवसंरचना का प्रबंधन विशेष उपबंध संशोधन विधेयक, 2021
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल संशोधन विधेयक, 2021
हरियाणा लोकायुक्त संशोधन विधेयक, 2021
हरियाणा उद्यम प्रोन्नति द्वितीय संशोधन विधेयक, 2021
पंडित लखमी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय रोहतक संशोधन विधेयक, 2021
भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार हरियाणा संशोधन विधेयक, 2021

Around The Web

Uttar Pradesh

National