हरियाणा : अब कर्मचारियों को भी मिलेगी PF की सुविधा, EPFO ने 150 फर्मों को भेजा नोटिस

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

हरियाणा : अब कर्मचारियों को भी मिलेगी PF की सुविधा, EPFO ने 150 फर्मों को भेजा नोटिस

हरियाणा : अब कर्मचारियों को भी मिलेगी PF की सुविधा, EPFO ने 150 फर्मों को भेजा नोटिस


यमुनानगर । हरियाणा में कर्मचारियों को ईपीएफ की सुविधा न देने वाली फर्मों पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा श्रमिकों का नियमित ईपीएफ जमा नहीं करने पर इस बाबत 150 फर्म संचालकों को नोटिस जारी किया है. इसके लिए जवाब देने की समय-सीमा 15 दिन निर्धारित की गई है. नोटिस मिलने पर इन फर्म संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

निर्धारित समय-सीमा में नोटिस का जवाब नहीं देने पर धारा-7 (ए), धारा-14 के तहत कार्रवाई व जुर्माने का प्रावधान किया गया है. EPFO के सहायक कमिश्नर एसके शर्मा ने बताया कि ईपीएफ नियमों की अवहेलना करने वाली फर्मों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं. श्रमिक व कर्मचारियों के हकों का हनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ईपीएफ की सुविधा न मिलने पर श्रमिक शिकायत कर सकते हैं. उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

काम करते हैं लाखों, रिकॉर्ड में मात्र 26 हजार

ट्विन सिटी में प्लाईबोर्ड, मेटल, पेपर मिल, सरस्वती शुगर मिल, इस्जैक सहित चार हजार फर्म (फैक्ट्रियां, अस्पताल, होटल, कंपनी, शिक्षण संस्थान व अन्य यूनिट) में तीन लाख से भी अधिक कर्मचारी काम करते है. इनमें से मात्र 2100 यूनिट के 26 हजार कर्मचारियों को ईपीएफ की सुविधा मिल रही हैं. इंटक के प्रदेशाध्यक्ष श्रवणदीप सिंह ने कहा कि जो फर्में श्रमिकों का हक छीन रही है उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

Around The Web

Uttar Pradesh

National