हरियाणा: सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं, शिक्षण संस्थान खोलने की कर रहे मांग, सीएम के आवास को भी घेरा जा सकता हैं किया ऐलान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FATEHABAD

हरियाणा: सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं, शिक्षण संस्थान खोलने की कर रहे मांग, सीएम के आवास को भी घेरा जा सकता हैं किया ऐलान

हरियाणा: सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं, शिक्षण संस्थान खोलने की कर रहे मांग, सीएम के आवास को भी घेरा जा सकता हैं किया ऐलान


फतेहाबाद |‌ हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया था. बीते दिन सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर राज्य में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को भी 26 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच फतेहाबाद में शिक्षण संस्थान को खोलने की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संघ ने आज प्रदर्शन किया है. संयुक्त छात्र संघ के विद्यार्थियों ने यह सवाल उठाया कि कोरोना‌‌ काल में  बसें चल रही है, दुकान खुली है, यहां तक कि शराब के ठेके तक को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन स्कूल कॉलेजों को क्यों बंद रखा गया है. 

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में आज संयुक्त छात्र संघ ने स्कूल कॉलेज को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि संयुक्त छात्र संघ ने इस ज्ञापन में बंद पड़े स्कूल, कॉलेज तथा सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग की है. विद्यार्थियों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार द्वारा जल्द स्कूल नहीं खोले गए तो 26 जनवरी को करनाल में सीएम के आवास का घेराव छात्र करेंगे. ज्ञापन देने पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले 2 वर्ष से उनकी शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. उन्होंने यह दलील दी कि जब प्रदेश में बाजार, ट्रांसपोर्ट, रेल आदि चल रही है, यहां तक कि चुनावों में चुनावी सभाएं भी की जा रही है. लेकिन तमाम पाबंदियां केवल शिक्षण संस्थानों पर ही क्यों लागू है. 

विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि जब भी कोरोना का खतरा राज्य में आता है. तो सरकार सबसे पहले स्कूल कॉलेज को बंद कर देती है. जबकि अन्य राजनीतिक रेलिया, शराब के ठेके आदि सब खुले रहते हैं. विद्यार्थियों ने यह सवाल भी उठाया कि क्या कोरोना केवल क्या शिक्षण संस्थानों पर ही हमला करता है. राज्य में सरकार द्वारा कल जारी की गई, नई गाइडलाइन के मुताबिक शराब के ठेके अब 10 बजे तक खुले रहेंगे. वही जिम और स्पा को भी 50% क्षमता के साथ खुलने की छूट दे दी गई है. लेकिन शिक्षण संस्थान क्यों नहीं खुल सकते है. विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन पर भी सवाल उठाए हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National