Haryana : पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने लूट की अलग-अलग घटनाओ में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने वाले कर्मचारियो को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana : पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने लूट की अलग-अलग घटनाओ में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने वाले कर्मचारियो को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Haryana : पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग ने लूट की अलग-अलग घटनाओ में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने वाले कर्मचारियो को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


Haryana :  जिले के सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने लगभग 20 लाख रूपये की नकदी लूटने की घटना मे संलिप्त आरोपियों प्रशांत पुत्र राजबीर निवासी पुरखास, सहदेव उर्फ गाठा पुत्र सुलतान निवासी तिहाड कलां, हर्ष उर्फ हन्नी पुत्र राकेश निवासी खेवडा, शिवम मनोहर लाल निवासी सैक्टर-12 व यशबीर उर्फ आशू पुत्र राजबीर निवासी फाजिलपुर हाल कबीरपुर शहर सोनीपत को गिरफतार किया था।

इसी सन्दर्भ मे पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने लूट के आरोपियो को गिरफतार करने वाले पुलिस कर्मचारियो सी0आई0ए0-2 प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, स0उ0नि0 जितेन्द्र व स0उ0नि0 वीरपाल को आज पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड मे नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने कार, नकदी, मोबाईल फोन व दस्तावेज लूटने की घटना मे संलिप्त आरोपियों हिमांशु पुत्र अजय, सोहिल पुत्र मोहम्मद केसर, हिमांशु पुत्र संजय व पियूष पुत्र संजय निवासी नजफगढ दिल्ली को गिरफतार किया था
       
       इसी सन्दर्भ मे पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने लूट के आरोपियो को गिरफतार करने वाले पुलिस कर्मचारियो थाना खरखौदा के अन्तर्गत पुलिस चौकी फरमाणा मे नियुक्त स0उ0नि0 श्रीनिवास व स0उ0नि0 नरेश कुमार को आज पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड मे नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सत्यम पुत्र सुनील निवासी मुरथल व विपिन पुत्र रामू निवासी मसौली जिला बाराबंकी यू0पी0 का रहने वाला है।     
अनुसंधान टीम में नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों सत्यम पुत्र सुनील निवासी मुरथल व विपिन पुत्र रामू निवासी मसौली जिला बाराबंकी यू0पी0 को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि चोरी करने की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गिरफतार आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त पाईप व डन्डा बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
  जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ खरखौदा की पुलिस ने अवैध कमानीदार चाकू सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी आर्यन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी सनसिटी शहर रोहतक का रहने वाला है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि यह अवैध कमानीदार चाकू को अमृतसर पंजाब से 300 रूपये मे खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने उदघोषित अपराधी  को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी पवन पुत्र दयानन्द निवासी देवनगर शहर सोनीपत का रहने वाला है।
 न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2021 मे फरार आरोपी घोषित किया था। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध न्यायालय के आदेशो की अवहेलना करने से सम्बन्धित एक और अपराधिक मामला थाना शहर सोनीपत मे दर्ज किया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

    जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना मे संलिप्त आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी उमेश पुत्र प्रदीप, हर्ष पुत्र प्रदीप निवासी महलाना, गोविन्द उर्फ मोनू पुत्र विनोद निवासी मेहन्दीपुर व रोबिन पुत्र बिरजू निवासी नांगल खुर्द जिला सोनीपत के रहने वाले है।
     इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उमेश पुत्र प्रदीप, हर्ष पुत्र प्रदीप निवासी महलाना, गोविन्द उर्फ मोनू पुत्र विनोद निवासी मेहन्दीपुर व रोबिन पुत्र बिरजू निवासी नांगल खुर्द ने मेरी नाबालिग लडकी के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त उ0नि0 औमवीर ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई गई। दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपियो उमेश पुत्र प्रदीप, हर्ष पुत्र प्रदीप निवासी महलाना, गोविन्द उर्फ मोनू पुत्र विनोद निवासी मेहन्दीपुर व रोबिन पुत्र बिरजू निवासी नांगल खुर्द को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National