हरियाणा : मौसम ने ली फिर से करवट , विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी,फसल में हो सकता है नुकसान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हरियाणा : मौसम ने ली फिर से करवट , विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी,फसल में हो सकता है नुकसान

हरियाणा : मौसम ने ली फिर से करवट , विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी,फसल में हो सकता है नुकसान


हिसार। हरियाणा में मौसम पल पल करवट ले रहा है। तीन दिन से अच्छी धूप खिल रही है लेकिन मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज रात से मौसम फिर से बदलने वाला है। इस समय जो मौसम परिस्थिति बनी हुई हैं उसके मुताबिक 12 फरवरी को प्रदेश के बहुत से हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और इससे कारण चलने  चक्रवाती तेज हवाओं का क्षेत्र राजस्थान और आसपास के इलाकों से दूर चला गया है, जिससे मौसम साफ हो गया है।

अब आज रात से फिर से हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। हिसार, सहित हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना है। अगामी शुक्रवार और रविवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा राज्य में 14  फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएँ चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो दिनों में कहीं -कहीं सुबह धुँध छाने की भी संभावना है परन्तु 14 फरवरी रात्रि से मौसम में बदलाव तथा 15 फरवरी से राज्य में गरज चमक व हवाओं के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी तथा बाद में मौसम खुश्क रहेगा। 

फसल में हो सकता है नुकसान

रोहतक, बहादुरगढ़ के कई गांवों में पिछले दिनों हुई बारिश से ही खेतों में जल भरा हुआ है। गेहूं की फसल खराब हो रही है। किसानों संगठनों की ओर से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मांगा जा रहा है। ऐसे में और भी बारिश होती है तो यहां किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। इन दिनों सरसों की फसल पककर तैयार खड़ी है। कभी भी कटाई हो सकती है। ऐसे में बारिश के साथ अगर ओले गिरे तो नुकसान बढ़ सकता है। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सुनील कौशिक ने बताया कि अगले सप्ताह फिर से बारिश के आसार हैं। क्षेत्र में बारिश से काफी नुकसान पहले भी हो चुका है। अगर अब भी बारिश होती है तो यह निचले क्षेत्र की फसलों के काफी नुकसानदायक होगी।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National