हरियाणा फिर से खुलने वाले है स्कूल, नए फॉर्मूले के तहत बच्चे आएंगे स्कूल

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा फिर से खुलने वाले है स्कूल, नए फॉर्मूले के तहत बच्चे आएंगे स्कूल

हरियाणा फिर से खुलने वाले है स्कूल, नए फॉर्मूले के तहत बच्चे आएंगे स्कूल


चंडीगढ़ । कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है. हालांकि हरियाणा में तीसरी लहर का उतना अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे उत्साहित प्रदेश सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है.

26 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि 26 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. उसके बाद हालातों की समीक्षा कर स्कूल खोलने पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की प्रथामिकता सबसे पहले हैं, इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट होने पर स्कूली बच्चों को 33% रोटेशन के साथ स्कूलों में बुलाया जा सकता है. इससे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी हो सकेगी. स्कूलों को पूरी तरह खोलने तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों से चल रहा है और अभी तक 51% बच्चे कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National