हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बिजली संकट को लेकर दिया ऐसा बयान, जानिए पूरी जानकारी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बिजली संकट को लेकर दिया ऐसा बयान, जानिए पूरी जानकारी

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बिजली संकट को लेकर दिया ऐसा बयान, जानिए पूरी जानकारी


सिरसा । हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने सिरसा स्थित निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए. इस दौरान बिजली मंत्री ने हरियाणा में उपजे बिजली संकट को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से बिजली संकट का काफी हद तक राहत है और कोई अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही है. चौटाला ने कहा कि गर्मी ने अबकी बार पिछले 15 साल का रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले अप्रैल में कभी भी इतना अधिक तापमान नही दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि गर्मी बढ़ेगी तो बिजली की मांग भी बढ़ेगी लेकिन फिर भी हमने और राज्यों की बजाय स्थिति को जल्द संभाल लिया है.

रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लगभग 6300 गांवों में से 5600 गांवों में हम 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. हर गांव में हर साल 10-20 एसी नए लग रहें हैं. उस हिसाब से 50 हजार के पार एसी हर साल नए जुड़ रहे हैं. ऐसे में बिजली की खपत ज्यादा बढ़ रही है.

 गुजरात बिजली भेजने के रणदीप सुरजेवाला के आरोपों का जवाब देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि नैशनल ग्रिड भारत सरकार की संपत्ति है. उसमें न हम कुछ कर सकते हैं और न ही कोई अन्य राज्य. वो जिसे चाहे, उस राज्य को बिजली आपूर्ति कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के ऐसे आरोप राजनीति से प्रेरित है और वो सिर्फ झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National