कोरोना को सबसे पहले हराएगा हरियाणा : गजेंद्र फौगाट

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

कोरोना को सबसे पहले हराएगा हरियाणा : गजेंद्र फौगाट

कोरोना को सबसे पहले हराएगा हरियाणा : गजेंद्र फौगाट


कोरोना को सबसे पहले हराएगा हरियाणा : गजेंद्र फौगाट
हरियाणा कला परिषद रोहतक कार्यालय में करवाया गया कोरोना वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन से जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग
         हरियाणा 18 मई :
         हरियाणा कला परिषद रोहतक कार्यालय में मंगलवार को करोना महामारी से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया । जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के ओएसडी व हरियाणा कला परिषद रोहतक के अतिरिक्त निदेशक श्री गजेंद्र फोगाट ने बताया की कोरोना महामारी  के खिलाफ आज हरियाणा सबसे ज्यादा अडिग होकर खड़ा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस तरह मात्र 18 दिन में 1500 से ज्यादा बैड के तीन कोरोना अस्पताल प्रदेश की जनता को बनाकर दिए हैं ये पूरे देश एक रिकॉर्ड है ।
     फौगाट ने कहा कि आज  लड़ाई में वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है इसीलिए कला परिषद के सभी कर्मचारियों का मंगलवार को वैक्सीनेशन करवाया गया । सभी कर्मचारियों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी गई।  वैक्सीन का लाभ लेने वाले कर्मचारी सुनील कुमार, सतीश कुमार,नवीन लाम्बा, मुकेश कुमार हैं ।फौगाट ने बताया कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज पहले ही ले ली है तथा अपने कर्मचारियों को इस महामारी से बचाने के लिए आज कार्यालय में वैक्सीनेशन का आयोजन करवाया ।               उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के आह्वान पर सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कार्यालय के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाया गया । गजेंद्र फौगाट ने अपील की कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए बिना डर के आगे आना चाहिए तथा इस महामारी से जारी लड़ाई में सरकार का सहयोग करना चाहिए ।
     उन्होंने आगे बताया की मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री लगातार प्रत्येक जिले जिले का दौरा करके मरीजों के लिए अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन,दवाइयां की आपूर्ति के अलावा गांव गांव के घर घर मे टीमें भेज कर कोरोना से सुरक्षित हरियाणा के संकल्प की सुनिश्चितता के लिए प्रयासरत हैं। इससे हरियाणा इस महामारी से सबसे तेजी से उभर पा रहा है और दावा है कि हरियाणा प्रदेश भारत का पहला सबसे  सुरक्षित राज्य होगा 

Around The Web

Uttar Pradesh

National