हरियाणवी छोरे से- सिंगापुर की गोरी ने रचाई शादी, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती,हरियाणा में की शादी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KAITHAL

हरियाणवी छोरे से- सिंगापुर की गोरी ने रचाई शादी, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती,हरियाणा में की शादी

हरियाणवी छोरे से- सिंगापुर की गोरी ने रचाई शादी, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती,हरियाणा में की शादी


कैथल । कहते हैं दुनिया में प्यार की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती है और दो प्यार करने वालों को मिलने से कोई सीमा या कोई पहरा भी नहीं रोक सकता है. ऐसा ही एक नजारा कैथल जिले में देखने को मिला जब कोरोना की वजह से दो प्रेमी एक-दूसरे से जुदा हो गए और अब दो साल बाद मिलें तो यह मुलाकात किसी सरप्राइज से कम नहीं थी.

कैथल निवासी विनोद 5 साल पहले वर्क वीजा पर सिंगापुर गया था. इस दौरान फेसबुक पर विनोद की मुलाकात वहां की रहने वाली एंड्रिनों से हुई. कुछ महीने बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और सिंगापुर साथ रहते-रहते दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.

भारत आकर दिया सरप्राइज

  लेकिन इसी बीच विनोद भारत आ गया और उसके बाद कोरोना महामारी का दौर शुरू हो गया. कोविड गाइडलाइंस की वजह से फ्लाइट कैंसिल हुई तो लगभग पिछले दो साल से यहीं रुकने पर मजबूर हो गया. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा. अचानक एक दिन विनोद के पास दिल्ली एयरपोर्ट से कॉल आई तो एंड्रिनों दूसरी तरफ से बोल रही थी. इस तरह अचानक एंड्रिनों को भारत आया देख विनोद हैरान रह गया और तुरंत वह उसको लेने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा.

फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात 

 अब पिछले 20 दिनों से एंड्रिनों विनोद के साथ भारत में ही है और दोनों ने अपने परिजनों की सहमति से धूम-धाम से शादी भी कर ली है. एंड्रिनो ने बताया कि हम दोनों 2017 से एक-दूसरे से सम्पर्क में हैं और अब लगभग साढ़े चार साल बाद शादी करने की प्लानिंग बनाकर इंडिया आई थी. जब हमारी पहली मुलाकात हुई तब दीपावली पर्व था लेकिन हमारी जान-पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हुई थी.

सिख रही है घर के काम काज 

एंड्रिनो ने बताया कि सिंगापुर और इंडिया के कल्चर में बहुत ज्यादा अंतर है लेकिन वो धीरे-धीरे यहां के माहौल के हिसाब से अपने-आप को एडजस्ट कर रही है. समय के साथ-साथ वो हिंदी भाषा के कुछ अक्षरों को समझने लगी है. एंड्रिनो ने बताया कि वो यहां पर घर के काम जैसे चटनी बनाना, रसोई का काम व मशीन से चारा काटना आदि सीख रही है. उन्होंने बताया कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और वो अपनी जिंदगी को एंज्वॉय कर रही है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National