दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव, जानें पूरे देश का हाल

  1. Home
  2. NATIONAL

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव, जानें पूरे देश का हाल

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव, जानें पूरे देश का हाल


आईएमडी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के कई इलाकों और एनसीआर यानी बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, करनाल, आसंध, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक, झज्जर में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। 

जलवायु परिवर्तन के कारण बदल रहा मानसून पैटर्न
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के चलते मानसून पैटर्न में बदलाव हो रहा है। अब सिर्फ 24 घंटे में 100 मिमी तक बारिश हो रही है। पहले इतनी बारिश 10 से 15 दिन में होती थी। ऐसी बारिश से ग्राउंडवॉटर रिचार्ज नहीं होता और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति हो जाती है।

दिल्ली में सुबह से भारी बारिश, 24 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
दिल्ली में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी। 

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक दिल्ली, NCR, हरियाणा और UP के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National