हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद, दुकानें भी तीन घंटे ही खुलेंगी

  1. Home
  2. NATIONAL

हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद, दुकानें भी तीन घंटे ही खुलेंगी

हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद, दुकानें भी तीन घंटे ही खुलेंगी


हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद, दुकानें भी तीन घंटे ही खुलेंगी

शिमला। (ब्यूरो) हिमाचल प्रदेश में आज से कोरोना कर्फ्यू के तहत नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इनके तहत आज से केवल तीन घंटे के लिए ही दुकानें खुल सकेंगी। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति इस दौरान है। वहीं आज से प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी।

प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोविड से होने वाली मृत्यु में तीव्र वृद्धि हो रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि लोग सख्ती से इस कर्फ्यू का पालन करें और कोरोना से लड़ाई में सरकार की मदद करें।

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 2459 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस दौरान प्रदेश में 55 लोगों की मौत भी हुई है।

Himachal Pradesh government to suspend all public transport

Around The Web

Uttar Pradesh

National