गृहमंत्री अनिल विज ने छुए इस खिलाडी के माता - पिता के पैर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

गृहमंत्री अनिल विज ने छुए इस खिलाडी के माता - पिता के पैर

गृहमंत्री अनिल विज ने छुए इस खिलाडी के माता - पिता के पैर


जिस गोल्ड मेडल के लिए पूरा देश 121 सालों से तरस रहा था, नीरज ने इतिहास रचते हुए उसे जीतकर देश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध कर दिया। आज मैं उस बच्चे के माता-पिता के चरण स्पर्श करने आया हूं, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। ये बातें प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने टोक्यो ओलिंपिक में एक मात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचकर कही।

पैर छूकर बोले- यही करने आया हूं

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नीरज चोपड़ा के माता-पिता का सम्मान करने के बाद उनके चरण स्पर्श किए। हालांकि परिजन सर-सर बोलकर उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे। इसके बाद गृहमंत्री बोले कि यही तो करता आया हूं। नीरज ने देश को दुनिया में नई पहचान दी है।

बीमार होने के बाद भी नीरज की जीत पर नाचे

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से गृहमंत्री को सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके बाद भी गृहमंत्री अनिल विज ने नीरज चेापड़ा की जीत पर जमकर डांस किया।

गोल्ड की खुशी पर मंत्री से विधायक तक झूमे

पानीपत के नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में भारत को एथलेटिक्स में 121 साल बाद गोल्ड दिलाया है। इस खुशी में पूरा देश जश्न मना रहा है। इसी बीच पहले गृहमंत्री अनिल विज ने जीत के समय और फिर पानीपत से शहरी विधायक प्रमोद विज ने रविवार को नीरज चोपड़ा के घर पहुंचकर बाधाई देने के बाद ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National