रोहतक में भयानक हादसा, ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत, दो पीजीआई में भर्ती

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक में भयानक हादसा, ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत, दो पीजीआई में भर्ती

रोहतक में भयानक हादसा, ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत, दो पीजीआई में भर्ती


 टिटौली गांव के पास ड्रेन में कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें एमडीयू (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) के एक कर्मचारी समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। खिड़की तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले गए। जबकि उनके दो साथी भी मामूली रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार पीजीआइएमएस में कराया गया है। क्रेन के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला गया।

ड्रेन की पटरी से गुजर रही एक सफेद रंग की वरना कार अनियंत्रित होकर पानी के अंदर गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार के अंदर बैठे चार युवकों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद टिटौली चौकी प्रभारी सोमबीर दहिया अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खिड़की और शीशे तोड़कर चारों युवकों को बाहर निकाला। 

जिसमें दो युवकों की मौत हो चुकी थी। मरने वाले युवकों की पहचान पाकस्मा गांव निवासी 35 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोनू और टिटौली गांव निवासी 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। रोहित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। उनके साथी टिटौली निवासी विनीत और रमेश घायल हो गए।

जिन्हें तुरंत पीजीआइएमएस में भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला। घायल हुए युवकों ने बताया कि वह टिटौली गांव से रोहतक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ड्रेन के अंदर पानी में पलट गई। जांच में सामने आया है कि चारों युवक टिटौली से पार्टी कर रोहतक की तरफ आ रहे थे। पता चलने पर उनके स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

घायल विनीत और रमेश ने पुलिस को बताया कि वह कार की पीछे वाली सीट पर बैठे थे। जबकि रविंद्र उर्फ मोनू कार चला रहा था और रोहित उसकी साइड वाली सीट पर बैठा हुआ था। अचानक कार के सामने गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर कार अनियंत्रित हो गई और कार सीधे पानी के अंदर चली गई। उन्होंने कार की खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुल सकी। रविंद्र उर्फ मोनू शादीशुदा है, जिसके तीन और पांच साल के दो बच्चे हैं। रविंद्र और रोहित की मौत के बाद दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

एएसआइ सोमबीर दहिया ने बताया कि चारों युवक टिटौली से पार्टी कर रोहतक की तरफ जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है।

इधर एक और हादसे में कार के बाइक को सीधी टक्कर मारने से एक छात्र की मौत हो गई रोहतक जिले के महम क्षेत्र के फरमाना खास में बाइक सवार को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बाइक सवार को महम सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, फरमाना निवासी योगेश बीए फाइनल का छात्र था। वह कोचिंग सेंटर पर भी जाता था। बुधवार सुबह वह अपनी बाइक पर महम जा रहा था। रास्ते में सड़क पर जा रही कार के सामने अचानक लावारिस पशु आ गए। कार चालक ने उन्हें बचाने के लिए कार को दूसरी ओर मोड़ दिया। इस दौरान कार बाइक से टकरा गई। इस टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पिता जयपाल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National