रोहतक भालौठ माइनर में मिला मानव कंकाल, हाथ और पैर हैं गायब, जांच शुरू

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक भालौठ माइनर में मिला मानव कंकाल, हाथ और पैर हैं गायब, जांच शुरू

रोहतक भालौठ माइनर में मिला मानव कंकाल, हाथ और पैर हैं गायब, जांच शुरू


रोहतक। रोहतक जिले में नयाबास गांव के बाईपास पर भालोट माइनर की टेल पर एक मानव कंकाल मिला है जोकि 3 से 4 महीने पुराना बताया गया है। सूचना पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कंकाल की पहचान कराने की कोशिश की जाएगी।

सांपला थाना पुलिस को आज सुबह सूचना मिली थी कि नयाबास गांव में भालोट माइनर की टेल पर एक खोपड़ी तथा रीड की हड्डी व शरीर के कुछ हिस्सों की हड्डियां पड़ी हुई है। जिस सूचना पर सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने मौके का मुआयना कर जांच की।

इस बारे सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मानव कंकाल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 3 से 4 महीने पुराना कंकाल है, जोकि शायद माइनर में पानी के साथ बहकर आया है। फिलहाल मानव कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और इसकी डीएनए जांच भी करवाई जाएगी। जिससे यह पता लग सके कि यह पुरुष है या फिर कोई महिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी। ताकि मानव कंकाल की शिनाख्त हो सके और यह पता चल सके कि मौत के क्या कारण है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National