भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में इम्यूनिटी बूस्टर किट डाबर कंपनी द्वारा वितरण किए गए

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में इम्यूनिटी बूस्टर किट डाबर कंपनी द्वारा वितरण किए गए

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में इम्यूनिटी बूस्टर किट डाबर कंपनी द्वारा वितरण किए गए


आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 को भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में इम्यूनिटी बूस्टर किट डाबर कंपनी द्वारा वितरण किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के एडम ब्लॉक में आज 10:30 बजे किया गया । इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ सुषमा यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।   मांडू सिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉक्टर महेश जी दाधीच, पूर्व अधिष्ठाता डॉ सर ला दुहन, प्राचार्य  डॉक्टर विजय कौशिक जी,  व अन्य आचार्य गण तथा छात्राओं एवम् एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सभी कर्मचारियों  ने  इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 
आज लगभग १०० डाबर तुलसी ड्राप एवं डाबर हल्दी ड्रॉप का   निशुल्क वितरण कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफेसर सुषमा यादव जी द्वारा   किया गया   कुलपति महोदय ने विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों में छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की तथा विशेष रुप से सभी को भोजन में कच्ची सब्जियां, फल, हल्दी तथा तुलसी आदि को भी लेते रहने का संदेश दिया तथा उत्तम जीवन शैली को अपनाने का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर डाबर कम्पनी द्वारा विश्वविद्यालय में १ लाख 20 हजार की इम्युनिटी बूस्टर निशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए   कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव जी ने डाबर इंडिया लिमिटेड को इम्यूनिटी बूस्टर के वितरण के लिए पधारे जिला मैनेजर अभिषेक जी प्रोडक्शन मैनेजर राजू जी को बहुत शुभकामनाएं व धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेश भार्गव  ने जीवनी शक्ति बनाए रखने के लिए तुलसी व हल्दी के इस एक्सट्रैक्ट की महत्ता का वर्णन किया। इस अवसर पर आयुर्वेद संस्थान से डॉ महेंद्र शर्मा , डॉ दीपमाला यादव , डॉ ममता रानी, डॉ अनुराधा, डॉ वीना शर्मा, डॉ वीना अग्रवाल व् इंटर्न  भी उपस्थित रहे   

Around The Web

Uttar Pradesh

National