इनेलो की सम्मान दिवस रैली आज, जींद की धरती से सत्ता की जमीन तैयार करने की कवायद

  1. Home
  2. HARYANA

इनेलो की सम्मान दिवस रैली आज, जींद की धरती से सत्ता की जमीन तैयार करने की कवायद

इनेलो की सम्मान दिवस रैली आज, जींद की धरती से सत्ता की जमीन तैयार करने की कवायद


इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) शनिवार को जींद की नई अनाजमंडी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती मनाएगा। यह आयोजन इनेलो हर साल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर करती रही है। इस बार जींद की धरती से 2024 में सत्ता की जमीन तैयार की जाएगी। हालांकि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश में सबसे अधिक चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी अलग-अलग कारणों से वर्ष 2014 के बाद सत्ता में नहीं आई है। 


इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला भी इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि रैली के बाद कांग्रेस व भाजपा के विरोधी दलों के एकजुट करने की कवायद शुरू हो जाएगी। ऐसे में शनिवार को होने वाली रैली ही तय करेगी कि क्या इनेलो प्रदेश की राजनीति को नया विकल्प दे पाएगी। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National