पीएम किसान योजना : रुक सकती है 12 वी किश्त अगर की ये गलती

  1. Home
  2. NATIONAL

पीएम किसान योजना : रुक सकती है 12 वी किश्त अगर की ये गलती

पीएम किसान योजना : रुक सकती है 12 वी किश्त अगर की ये गलती


K9Media

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश में कई योजनाएं चल रही हैं. किसानों को हर साल आर्थिक सहायता देने के लिए देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) शुरू की गई है. केंद्र सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

पीएम किसान योजना (Pm kisan Yojna) के तहत अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्‍तें ट्रांसफर की जा चुकी है. सरकार जल्‍द ही अब 12वीं किस्त के पैसे भी किसानों के अकाउंट में डाल सकती है. लेकिन, बहुत से किसानों के खातों में योजना में पंजीकृत होने के बाद भी किसी किस्‍त के पैसे नहीं आते हैं. आज हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने पर किस्‍त के पैसे अटक जाते हैं.

नाम गलत होने पर 
अक्सर देखने को मिलता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय किसान अपने नाम गलत दर्ज देते हैं. अगर आपने भी ये गलती की है, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं.

बैंक अकाउंट और आधार में नाम अलग-अलग 
पीएम किसान योजना का पैसा एक किसान के इस योजना में पंजीकृत होने और लाभार्थियों की लिस्‍ट में नाम होने के बाद भी न आने का एक कारण आधार और किसान के बैंक अकाउंट में किसान का नाम अलग-अलग होना भी है. इसलिए अगर आपका नाम में भी फर्क है तो इसे जरूर ठीक कराएं.

बैंक अकाउंट डिटेल गलत होना 
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का पैसा तभी किसान के खाते में आएगा जब उसके द्वारा अपलोड की गई बैंक डिटेल सही है. अगर बैंक अकाउंट नंबर या फिर बैंक का आईएफएससी कोड गलत दर्ज हो गया है तो किसान को सम्‍मान राशि नहीं मिलेगी.

गलत एड्रेस 
किसान की हर जानकारी पंजीकरण करते वक्‍त सही होनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि किसान का पता गलत दर्ज हो जाता है. अगर पता गलत दर्ज हो जाए तो भी पीएम किसान योजना की किस्‍त किसान को नहीं मिलती.

केवाईसी न कराना 
सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी है. इसलिए जिन किसानों ने 31 जुलाई से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनको 12वीं किस्त का लाभ पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National