ऑफिस में महिलाओं को Honey-Sweety बुलाते हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा ये हश्र

  1. Home
  2. Entertainment

ऑफिस में महिलाओं को Honey-Sweety बुलाते हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा ये हश्र

ऑफिस में महिलाओं को Honey-Sweety बुलाते हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा ये हश्र


अगर आप भी अपने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को उनके नाम के अलावा किसी और नाम से बुलाते हैं? अगर हां तो संभल जाइए. भले ही आपका इरादा गलत न हो लेकिन ऑफिस में महिला कर्मचारियों को उनके निक नेम या फिर हनी, स्वीटी, लव कहकर बुलाना आपको बहुत भारी पड़ सकता है. दरअसल, हाल ही में मेनचेस्टर (Menchester) की एक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले मेल कर्मचारी को निकाल दिया. कर्मचारी को ऑफिस की महिला कर्मचारियों को हनी, लव, स्वीटी आदि बोलने का दोषी माना गया था. जब इस मामले को लेकर शख्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट ने भी कंपनी के फैसले को सही बताया. 

कोर्ट ने लोगों को वॉर्निंग दी कि ऑफिस में महिला कर्मचारियों को ऐसे नामों से पुकारना उनका अपमान करना है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ऑफिस में महिला कर्मचारी को लव बोलना उनकी इंसल्ट करना है. जज ने कहा कि स्वीटी, लव और हनी जैसे शब्द महिला को अपमानित करते हैं. महिलाओं के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है. माइक के खिलाफ कंपनी की कई महिलाओं ने शिकायत की थी. दरअसल एक फ्यूनरल होम के मैनेजर माइक हार्टले माइक पर आरोप था कि वो अपने साथ काम करने वाली महिलाओं को इन शब्दों से बुलाता था जो उनकी इंसल्ट थी. नौकरी से निकाले जाने के बाद माइक ने मेनचेस्टर कोर्ट में याचिका दायर की. माइक ने दलील दी कि वो सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुष कर्मचारियों को भी मेट और पाल जैसे शब्दों से बुलाता था. उसने कहा कि इसके पीछे उसका कोई खराब इरादा नहीं था.माइक की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के लिए इस्तेमाल शब्दों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती. किसी को मेट या पाल बोलना इंसल्ट नहीं है. लेकिन महिला को लव, हनी, स्वी और बेब्स बोलना उनका अपमान करना है. इस वजह से कंपनी का फैसला बिलकुल सही है और उसे कोर्ट नहीं हटाएगा.

Around The Web

Uttar Pradesh

National