हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद पानीपत में मनोज बाबा गैंग फिर उतरा अवैध वसूली पर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद पानीपत में मनोज बाबा गैंग फिर उतरा अवैध वसूली पर

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद पानीपत में मनोज बाबा गैंग फिर उतरा अवैध वसूली पर


हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद पानीपत में मनोज बाबा गैंग फिर उतरा अवैध वसूली पर ।
पानीपत। उग्राखेड़ी गांव के मनोज बाबा गैंग एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। दिल्ली निवासी एक ट्रांसपोर्टर ने मनोज बाबा पर अपनी गैंग और यूपी के बुलंदशहर के नामी गैंगस्टरों के साथ मिलकर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए हैं।
बताया कि उनकी पानीपत में करीब 10 बसें चलती हैं। इनसे हर रोज करीब 20 हजार रुपये वसूले जा रहे है। वह मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। ट्रांसपोर्टर ने एसपी शशांक कुमार सावन को मनोज बाबा समेत 17 के खिलाफ वसूली के संबंध में शिकायत दी।
यूपी के मेरठ निवासी और ट्रांसपोर्टर शहनवाज ने बताया कि वह हाल में दिल्ली में रहता है। उसकी ऑल इंडिया में करीब 50 बसें चलती हैं। उसकी पानीपत में संजय चौक पर साहिल ट्रैवल्स के नाम से ट्रांसपोर्ट है। इनमें दस बस बिहार और यूपी के लिए चलती हैं। गत 20 दिसंबर को सुबह उनकी एक बस नूरवाला पहुंची तो बस स्टॉफ के साथ मनोज बाबा गैंग और बुलंदशहर के गैंगस्टरों ने मिलकर मारपीट की। राइफल के बल पर जबरन अवैध वसूली की।
बदमाशों ने राइफल के बल पर स्टॉफ पर जोर दिया कि कॉल कर अपने मालिक से बात कराने के लिए कहा। फोन पर उसकी बदमाशों से बात हुई तो उन्होंने मनोज बाबा के डेरे पर आने के लिए कहा। उसने मना किया तो जाने से मारने की धमकी देने लगे। शहनवाज ने बताया कि आरोपी पिस्तौल के बल पर स्टॉफ से रोजाना अवैध वसूली करते है। मना करने पर स्टॉफ के साथ मारपीट करते और बसों में तोड़फोड़ करते हैं।

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद पानीपत में मनोज बाबा गैंग फिर उतरा अवैध वसूली पर

इन दो गैंग पर आरोप
शहनवाज ने बताया कि मनोज बाबा पानीपत में अपना एक गैंग चलाता है। गैंग के दीपू और पांच अन्य मिलकर स्टॉफ के साथ वसूली करते हैं जबकि यूपी के बुलंदशहर का नामी गैंगस्टर महबूब पुत्र महरूफ अपने भाई सलीम और आठ अन्य बदमाशों के साथ मनोज बाबा से मिला हुआ है। ये किसी भी समय आकर रुपये मांगने लगते है। शहनवाज ने बताया कि वह बदमाशों की धमकी सुनकर मानसिक रूप से परेशान है। हर समय जान का खतरा रहता है। उस पर कोई हमला होता है तो उसके पीछे इन्हीं गैंग का हाथ होगा।
शहनवाज ने यह भी बताया कि पिछले दो साल से यह वसूली चल रही है। पहले बदमाश कभी-कभी आते थे और कुछ रुपये लेकर जाते थे, लेकिन पिछले
 20 दिन से आरोपी रोजाना आ रहे है। प्रत्येक बस से दो हजार रुपये के हिसाब से दस बसों के 20 हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं।
यूपी से युवक बना रहा समझौते का दबाव, खुद को बता रहा इंस्पेक्टर
शहनवाज ने यह भी बताया कि उसने जैसे ही पुलिस को शिकायत दी तो उसके बाद समझौते के लिए सैंकडों कॉल आ चुकी है। एक कॉल यूपी से आ रही है, फोनकर्ता खुद को इंस्पेक्टर बता रहा है। युवक ने कहा कि वह मेरा नाम अमित कुमार है, वह उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर है। समझौता कर लो वरना तुझ पर झूठे 20 मुकदमे ऐसे दायर करेगा कि वह सोच भी नहीं सकेगा। वहीं इसके अलावा मनोज बाबा का भी दो बार कॉल आ चुका है, वह बोल रहा है कि उनके किसी नजदीकी से गलती हुई है, वह दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे।
ट्रांसपोर्टर को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, सीआईए-2 मामले की जांच सौंपी गई है,निष्पक्ष जांच होगी और जांच में जो आरोपी निकलकर सामने आएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। - शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत।

Around The Web

Uttar Pradesh

National