सोनीपत में जरूरतमंदों को मिल रहे फ्री खाने के पैकेट |

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत में जरूरतमंदों को मिल रहे फ्री खाने के पैकेट |

सोनीपत में जरूरतमंदों को मिल रहे फ्री खाने के पैकेट |


सोनीपत :

कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा में लोक डाउन लगा हुआ है सोनीपत में भी लॉक डाउन की वजह से लोगों के काम पर संकट आया हुआ है। ऐसे में कबीरपुर रोड पर स्थित शिरडी साईं धाम की ओर से मदद का हाथ बढ़ाया गया है । शिरडी साईं धाम श्री साईं बाबा शिव दुर्गा जी मंदिर ट्रस्ट ने 6 मई से साईं रसोई की शुरुआत की है। साईं रसोई के द्वारा आज रेलवे स्टेशन ,शनि मंदिर,नई अनाज मंडी के पास गोदाम ,कुष्ठ आश्रम  में भोजन के पैकेट बाटे जा रहे हैं। मंदिर के ट्रस्टी अर्चना अमिताभ राठौर ने बताया कि साईं रसोई के माध्यम से बेसहारा में मजदूरों को प्रतिदिन दाल, चावल, रोटी व सब्जी के पैकेट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा की साईं बाबा का कहना है कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। अर्चना अमिताभ राठौर ने कहा कि साईं बाबा की प्रेरणा से ही 6 मई से सोनीपत में साईं रसोई शुरू की गई है और साईं भक्तों में सोनीपत निवासियों के सहयोग से प्रतिदिन मजदूरों व बेसहारा व्यक्तियों को भोजन दिया जाता है । उन्होंने कहा कि साईं रसोई में सरकार के प्रत्येक नियम का पालन होता है और भोजन का वितरण भी सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनकर किया जाता है । मंदिर ट्रस्ट सचिव रवि गांधी ने सोनीपत निवासियों से साईं रसोई में सहयोग की अपील की और कहा कि साईं बाबा के आशीर्वाद से साईं रसोई प्रतिदिन भोजन वितरित करेगी। इस मौके पर पंकज खंडेलवाल, पवन,अनिल गर्ग, राहुल जैन,अनिल कालड़ा,पवन सिंगला,शेखर पहलवान,अभिषेक बंसल, विजय कुमार शर्मा,रोहित,पवन बंसल मौजूद थे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National