विश्वविद्यालय के स्टैचयुटरी अधिकारियों की विशेष बैठक में कहा- MDU वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेगा प्रशासन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

विश्वविद्यालय के स्टैचयुटरी अधिकारियों की विशेष बैठक में कहा- MDU वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेगा प्रशासन

विश्वविद्यालय के स्टैचयुटरी अधिकारियों की विशेष बैठक में कहा- MDU वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेगा प्रशासन


 Rohtak :  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेगा। यूनिवर्सिटी आउटरिच गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा तथा विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सरोकारों से जोडऩे की दिशा में कार्य किया जाएगा। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज कुलपति कांफ्रेंस कक्ष में विश्वविद्यालय के स्टैचयुटरी अधिकारियों की विशेष बैठक में यह बात कही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विवि अधिकारियों की इस बैठक में भविष्य में विद्यार्थियों की क्षमता संवर्धन के लिए रोड मैप तैयार करने बारे विस्तार से विचार-मंथन किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की कैपिसिटी बिल्डिंग पर विशेष फोकस रहेगा। खासतौर पर विद्यार्थियों की साफ्ट स्किल्ज एवं टैक्नोलोजीकल स्किल्ज को डेवलप करने की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी।
  कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि अधिकारियों से कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमिडियल कक्षाएं लगाने बारे भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, नए ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ करने, विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स प्रारंभ करने, विदेशों की तर्ज पर समर स्कूल प्रारंभ करने, यूनिवर्सिटी न्यूज लेटर निकालने, अर्न विद लर्न स्कीम को बढ़ावा देने समेत अन्य विवि तथा विद्यार्थियों के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विवि अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
इस बैठक में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. ए.एस. मान, डीन फार्मेसी प्रो. संजू नंदा, डीन लॉ प्रो. कविता ढुल, योग अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा, यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, पीआरओ पंकज नैन उपस्थित रहे।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National